Ticker

12/recent/ticker-posts

सपा विधायक मनोज पांडे की गुंडई, रिक्शेवाले को पीट-पीटकर लहूलुहान किया, वीडियो वायरल

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे की गुंडई देखने को मिली बता दे विधायक की फोर व्हीलर फॉर्च्यूनर कार के बगल से रिक्शावाला गुजरा क्या गया, मानों विधायक के सर पर खून सवार हो गया।
जिसके बाद रिक्शा टच होने की बात करते हुए विधायक व उनकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने उनके साथ मारपीट कर रिक्शा चालक को हॉकी से बुरी तरह पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया, 
विधायक की गुंडई देखते रहे कुछ लोगों ने बोलने की जहमत उठाई तो कुछ लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे मीडिया को आता देख विधायक ने पहले तो अकड़ दिखाने की कोशिश की
कुध लोगों को वीडियो बनाते देख विधायक जी ने वहां से चले जाने में ही गालीमत समझी  
 पूरा मामला सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है,
(विधायक की कार)
पूरी वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरीके से समझ चुके होंगे विधायक की फारचूनर से लेकर उनके सुरक्षाकर्मी तक ने कितने कानूनों का पालन किया है, यह ने लोगों से पूछा इन पर क्या कार्रवाई होगी तब लोगों ने कहा- यह राजनेता है कुछ भी कर सकते हैं आम आदमी ने कहीं एक भी गलती की तो हमें सलाखों के पीछे भेजकर कार्रवाई तय थी लेकिन यह राजनेता है, अधिकार बेशक संविधान में बराबर दे रखे हैं लेकिन उन पर कार्रवाई होगी ?


  • क्या जनप्रतिनिधि जनता का सेवक होने का मतलब सरेआम गुंडई करना है?
  • आखिर समाजवादी पार्टी ने कानून को ताक पर रख गुंडई 
  • करने वाले विधायक पर क्या कार्यवाही की हैं ?
  • क्या एक नेता आम आदमी  से ऊपर होता है ?