1-अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ? उत्तर – द हेग, हॉलैंड में
2-भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? उत्तर – 1853
3-जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ? उत्तर –13 अप्रैल 1919. अमृतसर
4-सांडर्स की हत्या किसने की थी ? उत्तर – भगत सिंह
5-‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? उत्तर– भगत सिंह ने
6-महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ? उत्तर – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने
7-संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? उत्तर– न्यूयॉर्क
8-संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर – डॉ. भीमराव अंबेडकर
9-संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ? उत्तर – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
10-पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ? उत्तर – लाला लाजपत राय
11-राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ? उत्तर – 52 सेकंड
12-भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है ? उत्तर – वंदेमातरम्
13-भारत का राष्ट्रीय फल कौनसा है ? उत्तर – आम
14-पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? उत्तर – तमिलनाडु
15-टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? उत्तर – जॉन लोगी बेयर्ड
16-भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? उत्तर – रजिया सुल्ताना
17-हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा है ? उत्तर – शक संवत्
18-क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है? उत्तर – गोवा
19-भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ? उत्तर – 3:2
21-इस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने देश सदस्य हैं ? उत्तर – 193
22-दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ? उत्तर – राजघाट
24-प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ? उत्तर – स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा , 1984 में
25-संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे ? उत्तर – अटल बिहारी वाजपेयी
26-भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? उत्तर – राष्ट्रपति
27- 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? उत्तर – फॉरवर्ड ब्लॉक
31-भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ? उत्तर– सरोजिनी नायडु
32-अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? उत्तर – 8 मार्च
33- संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश सदस्य होते हैं ? उत्तर – 15
34-भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ? उत्तर – गंगा डॉलफिन
35- भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
36- संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं? उत्तर – 5
37- संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य कितने वर्ष के लिये चुने जाते हैं ? उत्तर – 2 वर्ष
38- ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है ? उत्तर – अभिनव बिंद्रा
39- किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया? उत्तर – तांबा
40- अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? उत्तर – काला
41- किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता ? उत्तर – विटामिन K
42- रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? उत्तर– विटामिन A
43- मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है? उत्तर – पियूष ग्रंथि
44- इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? उत्तर – मधुमेह
0 टिप्पणियाँ